क्रिकेट में अपनी आल राउंड प्रतिभा दिखाने को तैयार युवा क्रिकेटर हार्दिक मोंगा
चंडीगढ़, 23 मार्च (ट्रिन्यू)
क्रिकेट जगत में अपने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन से खेल के मैदान में जल्द ही जलवे बिखेरने के लिए युवा क्रिकेट सितारे हार्दिक मोंगा पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने विभिन्न जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार बैटिंग और बोलिंग से सभी का दिल जीत लिया है।
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हार्दिक मोंगा ने अपनी सफलता का श्रेय यूटीसीए प्रेसिडेंट संजय टंडन को दिया, जिनके प्रयासों से ट्राईसिटी में युवा क्रिकेटरों को प्रमोट किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि संजय टंडन ने युवाओं को नशे और गलत संगत से दूर रखने के लिए न केवल गली क्रिकेट शुरू किया, बल्कि रणजी ट्रॉफी में चंडीगढ़ क्रिकेट टीम को भी मान्यता दिलाई। संजय टंडन युवा उभरते सितारों को उच्च मुकाम तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
हार्दिक मोंगा ने बताया कि वह महज 18 वर्ष के हैं और इस समय 12वीं कक्षा की परीक्षा दे रहे हैं। उन्होंने 8 साल की उम्र से क्रिकेट का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था। 9वीं कक्षा से वह अपने स्कूल की क्रिकेट टीम का हिस्सा बने और अपनी परफॉर्मेंस के दम पर अपने स्कूल को विभिन्न टूर्नामेंट में जीत भी दिलाई।
उन्होंने बताया कि ट्राईसिटी के विभिन्न जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में उन्होंने अपने बेहतरीन बॉलिंग और बैटिंग प्रदर्शन से अपनी प्रतिभा को साबित किया है। हार्दिक का मानना है कि अगर सब सही चलता रहा तो वह जल्द ही सीनियर स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट में भी अपनी खेल प्रतिभा की छटा बिखेरेंगे।
आईपीएल टूर्नामेंट की तारीफ करते हुए हार्दिक मोंगा ने कहा कि इस प्रतियोगिता के जरिये कई युवा क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहनीय प्रदर्शन कर प्रशंसा पा चुके हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में उन्हें भी आईपीएल और अन्य प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।