भारतीय संस्कृति में नारी का बड़ा महत्व: बाठ
समराला, 25 मार्च (निस)
पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला के हिंदी विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। लेखिका साहित्य शिरोमणि डॉ. सुखविंदर कौर बाठ मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुईं। इसी के साथ डॉ. लालचंद गुप्त मंगल,(सेवानिवृत्त प्रो. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय), डॉ. रवि कुमार अनु, (सेवानिवृत्त प्रो. पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला) भी उपस्थित रहे। विभागाध्यक्षा डॉ. नीतू कौशल ने सभी विद्वानों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. बाठ ने अपने व्याख्यान में भारतीय और पाश्चात्य संस्कृति के संदर्भ में नारी के स्वरूप को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी का बहुत महत्व है। डॉ. लालचंद गुप्त मंगल ने इस अवसर पर भारतीय संदर्भों में नारी सशक्तिकरण के व्यावहारिक पक्ष पर बल दिया। इसके साथ ही उन्होंने पूरे विभाग को अपनी शुभकामनाएं दी। डॉ. रवि कुमार ‘अनु’ ने महिला साहित्यकारों के माध्यम से नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर डॉ. रजनी, डॉ. रवि दत्त कौशिश, डॉ. रितु, डॉ. परविंदर कौर, डॉ. वरिंदरजीत कौर, डॉ.सोनिया, डॉ.परविंदर सिंह, डॉ. गुरजीत कौर तथा विभाग के शोधार्थी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।