‘एक हजार का वादा पूरा न होने से महिलाओं में रोष’
07:39 AM Mar 19, 2025 IST
राजपुरा (निस) : पूर्व कैबिनेट मंत्री और ‘हां दा नारा चेतना मंच’ के प्रमुख हरबंस लाल ने आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने महिलाओं को एक हजार रुपये महीना देने का जो वादा किया था, वो अब तक अधूरा है। इस वादे के पूरा न होने से पंजाब की महिलाओं में सरकार के खिलाफ भारी रोष है। यह टिप्पणी उन्होंने राजपुरा में आयोजित एक प्रीतिभोज के दौरान की। वह संस्था के जिला पटियाला प्रधान जसविंदर सिंह आहलूवालिया से उनके निवास पर मिलने पहुंचे थे।
Advertisement
Advertisement