समराला में हो रहे ट्रांसफार्मर चोरी
07:47 AM Mar 20, 2025 IST
समराला, 19 मार्च (निस)
समराला इलाके के गांव खट्टरा, मुत्तों, मादपुर आदि में लगातार हो रही बिजली ट्रांसफार्मरों की चोरी से क्षेत्र के किसान वर्ग में गहरी चिंता है। भारतीय किसान यूनियन (लखोवाल) ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कहा कि ट्रांसफार्मर चोरी के कारण किसानों को भारी नुकसान हो रहा है, लेकिन प्रशासन इससे बेखबर बना हुआ है। यूनियन नेताओं परमेंदर सिंह पाल माजरा (प्रदेश महासचिव), मनजीत सिंह ढींडसा (जिला प्रधान) और गुरसेवक सिंह मंझालियां (ब्लॉक समराला प्रधान) ने कहा कि इन गांवों में किसानों के खेतों में लगे ट्रांसफार्मरों की चोरी का सिलसिला लगातार जारी है।
Advertisement
Advertisement