For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Colonel Assault Case : कर्नल की पत्नी ने की सीबीआई जांच की मांग, पटियाला के उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

08:38 PM Mar 21, 2025 IST
colonel assault case   कर्नल की पत्नी ने की सीबीआई जांच की मांग  पटियाला के उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
Advertisement

चंडीगढ़, 21 मार्च (भाषा)

Advertisement

Colonel Assault Case : सेना के एक कर्नल की पत्नी ने शुक्रवार को पंजाब पुलिस के अधिकारियों पर उनके पति और बेटे के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग उठाई।

चंडीगढ़ में अपने बेटे और एक रिश्तेदार के साथ संबोधित करते हुए जसविंदर कौर बाठ ने पंजाब पुलिस के 12 अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसके पति और बेटे के साथ पार्किंग विवाद को लेकर मारपीट की। कर्नल की पत्नी ने मांग की कि निष्पक्ष जांच के लिए मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाए। बाठ ने पटियाला के उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा।

Advertisement

बाठ ने अपने पति की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने, प्राथमिकी में सभी 12 आरोपी पुलिस अधिकारियों के नाम दर्ज करने तथा आरोपी अधिकारियों को पटियाला से तत्काल स्थानांतरित करने की मांग की है। यह घटना 13 और 14 मार्च की रात को हुई, जब कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनका बेटा पटियाला के सरकारी राजिंदर अस्पताल के पास सड़क किनारे स्थित एक भोजनालय में थे।

कर्नल के परिवार ने दावा किया कि जब वे दोनों अपनी कार के बाहर खड़े होकर खाना खा रहे थे, तो सादे कपड़ों में कुछ पुलिस अधिकारी उनके पास आए और कर्नल से कहा कि वे अपनी गाड़ी हटा लें, ताकि वे अपनी गाड़ी खड़ी कर सकें। आरोप है कि जब कर्नल ने उनके इस असभ्य लहजे पर आपत्ति जताई तो एक अधिकारी ने उन्हें मुक्का मार दिया।

अन्य पुलिसकर्मियों ने उनके और उनके बेटे के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। वीरवार को कर्नल के परिवार ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात की थी और मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। पंजाब पुलिस ने सोमवार को इस घटना के सिलसिले में 12 अधिकारियों को निलंबित कर दिया था और उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी।

Advertisement
Tags :
Advertisement