मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Punjab Budget Session: पंजाब विधानसभा का बजट सत्र शुरू, राज्यपाल गिना रहे सरकार की उपलब्धियां

11:18 AM Mar 21, 2025 IST
featuredImage featuredImage
अभिभाषण पेश करते राज्यपाल। वीडियो ग्रैब

चंडीगढ़, 21 मार्च (ट्रिन्यू)

Advertisement

Punjab Budget Session: पंजाब विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया है। इस दौरान राज्यपाल सरकार की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं का ब्योरा प्रस्तुत कर रहे हैं। हालांकि सत्र की शुरुआत से ही विपक्ष के तेवर आक्रामक नजर आए।

Advertisement

28 मार्च तक चलेगा बजट सत्र

विपक्ष ने सरकार को घेरा

विपक्षी कांग्रेस ने विधानसभा के बाहर सरकार को कानून व्यवस्था, किसानों की गिरफ्तारी, बढ़ते कर्ज और चुनावी वादों की अनदेखी जैसे मुद्दों पर कठघरे में खड़ा किया। कांग्रेस विधायकों ने किसानों के प्रति सरकार की कथित अनदेखी और पटियाला में कर्नल के साथ हुई मारपीट के मामले में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।

गौरतलब है कि वीरवार को पंजाब पुलिस ने मोहाली में किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल को हिरासत में लिया था, जब वे केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक से लौट रहे थे। साथ ही, शंभू और खनौरी बॉर्डर पर लंबे समय से चल रहे किसान धरने को भी पुलिस ने हटवा दिया। पुलिस ने जेसीबी मशीनों का उपयोग कर अस्थायी ढांचों और मंचों को भी ध्वस्त कर दिया।

Advertisement
Tags :
Bhagwant Mann GovernmentHindi NewsPunjab Budget 2025-26Punjab Budget Sessionpunjab newsPunjab Vidhan Sabha Budget Sessionपंजाब बजट 2025-26पंजाब बजट सत्रपंजाब विधानसभा बजट सत्रपंजाब समाचारभगवंत मान सरकारहिंदी समाचार