मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दिल्ली के हौज खास में किशोर और किशोरी के शव पेड़ से लटके मिले

02:30 PM Mar 23, 2025 IST
featuredImage featuredImage

नयी दिल्ली, 23 मार्च (एजेंसी)
दक्षिण दिल्ली के हौज खास स्थित डियर पार्क में रविवार सुबह एक किशोर और किशोरी के शव पेड़ से लटके मिले। पुलिस को आशंका है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है, हालांकि अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस के अनुसार, सुबह 6:31 बजे डियर पार्क के एक सुरक्षा गार्ड ने पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को शव मिलने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

पहचान और कारणों की जांच जारी

मृतकों की उम्र करीब 17 वर्ष बताई जा रही है। किशोर ने काले रंग की टी-शर्ट और नीली जींस, जबकि किशोरी ने हरे रंग के कपड़े पहने हुए थे। पुलिस मृतकों की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सभी संभावित पहलुओं पर जांच जारी है।

Advertisement
Advertisement

Related News