मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Ajnala Police Station Attack Case: अमृतपाल सिंह के सात सहयोगी पंजाब लाए गए, 25 तक पुलिस रिमांड पर

09:50 AM Mar 21, 2025 IST
featuredImage featuredImage
अजनाला पुलिस स्टेशन पर हुए हमले की फाइल फोटो।

चंडीगढ़, 21 मार्च (एजेंसी)

Advertisement

Ajnala Police Station Attack Case: कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह के सात सहयोगियों को शुक्रवार को अमृतसर के अजनाला स्थित अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 25 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

ये सभी सातों सहयोगी असम के डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल से रिहा किए गए थे, लेकिन पंजाब पुलिस ने उन्हें एक अन्य मामले में फिर से गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों के अनुसार, इन सभी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदालत में पेश किया गया।

Advertisement

2023 अजनाला पुलिस स्टेशन हमले में फिर से गिरफ्तारी

पंजाब सरकार ने अमृतपाल सिंह के इन सात सहयोगियों की राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद इस कानून को फिर से लागू न करने का फैसला किया। इसके बाद पंजाब पुलिस ने इन्हें 2023 में अमृतसर के बाहरी इलाके में स्थित अजनाला पुलिस स्टेशन पर हुए हमले के मामले में दोबारा गिरफ्तार किया।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बताया कि ये सातों आरोपी अब 2023 अजनाला पुलिस स्टेशन हमले के मामले में कानून का सामना करेंगे। पुलिस ने डिब्रूगढ़ की स्थानीय अदालत से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर इनकी कानूनी हस्तांतरण प्रक्रिया पूरी की और फिर इन्हें अजनाला लाया गया।

डिब्रूगढ़ से पंजाब तक कड़ी सुरक्षा में लाए गए आरोपी

इन आरोपियों को पंजाब लाने के लिए 25 सदस्यीय पुलिस दल पिछले कुछ दिनों से डिब्रूगढ़ में डेरा डाले हुए था। इन सभी को डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल से बैचों में रिहा किया गया था, क्योंकि NSA के तहत इनकी हिरासत अवधि पूरी हो चुकी थी।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सात आरोपी ये हैं:

1. बसंत सिंह (दौलतपुरा उचा, मोगा)
2. भगवंत सिंह उर्फ प्रधानमंत्री बाजेके (बाजेके, मोगा)
3. गुरमीत सिंह गिल उर्फ गुरमीत बुक्कनवाला (बुक्कनवाला, मोगा)
4. सरबजीत सिंह कलसी उर्फ दलजीत सिंह कलसी (पश्चिम पंजाबी बाग, नई दिल्ली)
5. गुरिंदरपाल सिंह औजला उर्फ गुरी औजला (फगवाड़ा)
6. हरजीत सिंह उर्फ चाचा (जल्लूपुर खेड़ा, अमृतसर)
7. कुलवंत सिंह ढालीवाल उर्फ कुलवंत सिंह (रौके कलां, मोगा)

अमृतपाल सिंह और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन की भूमिका

अमृतपाल सिंह, जो ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख हैं, को 2023 में पंजाब पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार किया था। पुलिस ने 18 मार्च 2023 को जालंधर जिले में उसे पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन वह गाड़ियों और भेष बदलकर फरार हो गया था। बाद में, 23 अप्रैल 2023 को मोगा के रोडे गांव से उसे गिरफ्तार किया गया।

अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें धार्मिक उन्माद फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिसकर्मियों पर हमले और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप शामिल हैं।

गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह ने 2024 के लोकसभा चुनाव में खडूर साहिब सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी।

2023 अजनाला हिंसा का मामला

अजनाला हिंसा 23 फरवरी 2023 को हुई थी, जब अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों ने तलवारों और बंदूकों के साथ पुलिस बैरिकेड्स तोड़ते हुए अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला किया था। इस हमले का मकसद उनके एक सहयोगी की रिहाई सुनिश्चित करना था। इस हिंसक झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

Advertisement
Tags :
Ajnala police station attack caseAmritpal SinghHindi Newspunjab newsPunjab Policeअजनाला पुलिस स्टेशन हमला मामलाअमृतपाल सिंहपंजाब पुलिसपंजाब समाचारहिंदी समाचार