मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अस्पताल जाने से किया इनकार, जालंधर के PWD रेस्ट हाउस में रखे गए

10:11 AM Mar 20, 2025 IST
featuredImage featuredImage

जालंधर, 20 मार्च (ट्रिन्यू)

Advertisement

Jagjit Singh Dallewal: पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को गुरुवार को जालंधर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में ले जाया गया। डल्लेवाल ने अस्पताल में भर्ती होने से इन्कार कर दिया, जिसके बाद उन्हें रेस्ट हाउस ले जाया गया।

डल्लेवाल को बुधवार शाम मोहाली में  तब हिरासत में लिया गया था जब वह केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद लौट रहे थे। इसी दौरान पंजाब पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान किसान नेता सरवन सिंह पंधेर को भी हिरासत में लिया गया।

Advertisement

प्रदर्शन स्थलों पर पुलिस का एक्शन जारी

शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पुलिस ने विरोध स्थलों को खाली कराने के लिए जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया। पुलिस कर्मियों ने वहां बनाए गए अस्थायी मंचों और ढांचों को हटाना शुरू कर दिया। इससे पहले, खनौरी बॉर्डर पर किसानों ने पुलिस कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

यह भी पढ़ेंःFarmer Protest Shambhu Border: किसानों पर बुलडोजर एक्शन के बाद हरियाणा ने शंभू बॉर्डर से हटाने शुरू किए बैरिकेड्स

बैठक रही बेनतीजा

चंडीगढ़ में किसान नेताओं और केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के बीच नई दौर की बातचीत हुई, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया। बैठक में किसानों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगों पर चर्चा हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

 

Advertisement
Tags :
farmers' protestHindi NewsJagjit Singh DallewalPunjab farmers protestpunjab newsकिसान विरोध प्रदर्शनजगजीत सिंह डल्लेवालपंजाब किसान विरोध प्रदर्शनपंजाब समाचारहिंदी समाचार