मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रक से टकराई मोटरसाइकिल, दम्पति की मौत

07:49 AM Mar 20, 2025 IST
featuredImage featuredImage

पठानकोट, 19 मार्च (निस)
पठानकोट जालंधर राष्ट्रीय राज मार्ग पर एक मोटर साइकिल के खड़े ट्रक से टकराने से मोटर साइकिल सवार दम्पति की मौत हो गई।
इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी इंदौरा संजीव यादव ने बताया की व्यास दरिया पुल के पास स्थित गांव मीलवा, जो की हिमाचल के थाना इंदौरा के अंतर्गत आता है, पर आज सुबह एक दंपति पठानकोट से जालंधर की तरफ शादी समारोह में जा रहा था कि ट्रक से टकरा गया ।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मोटरसाइकिल के परखचे उड़ गए तथा मोटरसाइकिल सवार चालक अमरजीत ( 34 साल ) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी रमनजोत (28 ) को तुरंत नेशनल हाईवे की गाड़ी में गंभीर हालत में मुकेरियां के अस्पताल में भर्ती करवाया गया यहां उसकी गंभीर हालत के चलते मौत हो गई डीएसपी इंदौरा संजीव यादव ने बताया की दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर भेज दिया गया है।

Advertisement

Advertisement