Punjab News: अबोहर में मैकेनिक की निर्मम हत्या, शव खेतों में मिला
अबोहर, 22 मार्च (दविंद्र पाल/निस)
Punjab News: पंजाब के अबोहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां इंदिरा मार्केट में मैकेनिक का कार्य करने वाले गांव मलूकपुरा निवासी एक व्यक्ति की तेजधार हथियारों से निर्मम हत्या कर दी गई। हत्यारों ने शव को खेतों में फेंक दिया, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
देर रात तक घर नहीं पहुंचा, खेतों में मिला रक्तरंजित शव
मृतक की पहचान 35 वर्षीय खुशहाल चंद के रूप में हुई है, जो अबोहर बस स्टैंड के सामने इंदिरा मार्केट में दोपहिया वाहनों की लाइटिंग आदि का कार्य करता था। शुक्रवार रात करीब 9 बजे वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर के लिए निकला, लेकिन देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रात करीब 12 बजे उसका शव गांव के पास नहर के किनारे खेतों में पड़ा मिला। शव को तेजधार हथियारों से काटा गया था, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस जांच में जुटी, कुछ लोगों से पूछताछ जारी
घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस, डीएसपी सुखविंदर सिंह और थाना प्रभारी सुनील कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। शनिवार सुबह जिला फाजिल्का के एसपीडी बलकार सिंह और फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।
परिजनों ने की न्याय की मांग, बाजार बंद
परिजनों ने बताया कि खुशहाल बेहद ही शरीफ इंसान था और उसकी गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़कर कड़ी सजा देने की मांग की है। इस घटना के विरोध में अबोहर बस स्टैंड के पास की सभी दुकानें शोक स्वरूप बंद रहीं। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।