बार्डर खुलने से व्यापारी, ट्रांसपोर्टर खुश
राजपुरा, 21 मार्च (निस)
किसानों के पक्के मोर्चे के कारण स्थानीय व्यापारी, ट्रांसपोर्ट और छोटे कारोबारियों का कारोबार ठप होकर रह गया था। अब बार्डर खुला तो लोगों में खुशी की लहर जाग गई। इतना ही नहीं नजदीकी गांव वासी भी बेहद खुश नजर आए क्योंकि गांवों से निकलने वाले भारी वाहनों से उन्हें निजात मिलेगी। शंभू बार्डर बंद होने से हाईवे से जुड़े ढाबे वालों का कारोबार तो ठप्प होकर रह ही गया था । शंभू बार्डर नजदीक करीब एक दर्जन पेट्रेल पंपों की सेल लगभग खत्म हो गई थी और ट्रांसपोर्टरों को भी लंबा रास्ता तय करने के कारण भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था। शंभू बार्डर के नजदीक ढाबा चलाने वाले सुखदेव सिंह का कहना है कि किसानों के आंदोलन के दौरान ढाबा चलाने का काम पूरी तरह से बंद हो गया था। अब वह दोबारा से अपना ढाबा चलाएंगे। दुकानदार रमेश कुमार ने बताया कि शंभू बार्डर बंद हेने से दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है।
संगरूर दिल्ली राष्ट्रीय मार्ग चालू
संगरूर ( निस) हरियाणा पुलिस ने आज खनौरी बॉर्डर पर दिल्ली की ओर बढ़ रहे किसानों को रोकने के लिए कंक्रीट बैरिकेड्स को बुलडोजर से हटा दिया है और यातायात बहाल कर दिया है। 13 महीने पहले किसानों ने अपनी मांगों को लेकर धरना शुरू किया था। बुधवार देर रात पंजाब पुलिस ने किसानों को धरनास्थल से हिरासत में ले लिया और मोर्चा संभाल लिया था। इसके बाद कल सुबह से हरियाणा पुलिस ने बॉर्डर पर लगे बैरिकेड्स हटाने शुरू कर दिए और आज मुख्य मार्ग पर यातायात शुरू कर दिया गया है।