मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एमएएम स्कूल में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

07:08 AM Mar 24, 2025 IST
featuredImage featuredImage

समराला (निस) : शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव सिंह के 94वें शहीदी दिवस पर रविवार को मैक्स आर्थर मैकालिफ पब्लिक स्कूल में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इसमें स्कूल के स्काउट एंड गाइड के विद्यार्थियों ने आजादी के परवानों के जीवन और उनकी शहादतों से संबंधित कविताएं सुनाकर और भाषण देकर देश की आजादी के लिए इन शूरवीरों द्वारा दी गई कुर्बानी को याद किया। स्कूल प्रिंसिपल डॉ. मोनिका मल्होत्रा ने स्कूल के स्काउट एंड गाइड के विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह दिन हर वर्ष हमें हमारे देश को आजाद करवाने के लिए ऐसे शूरवीरों की कुर्बानी को याद करके भावुक कर देता है। उन्होंने संपूर्ण समाज को इन महान शहीदों द्वारा दर्शाए सच्ची देशभक्ति के रास्ते पर चल कर उनके अधूरे सपने भारत को एक विकसित देश बनाने का संदेश भी दिया। इस मौके पर प्रिंसिपल डॉक्टर मोनिका मल्होत्रा और समूह स्टाफ ने शहीद सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की तस्वीरों के समक्ष फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Advertisement

Advertisement