मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Yudh Nashe Ke Virodh : बजट सत्र में सीएम मान का बड़ा ऐलान, पंजाब में पहली बार होगी ‘ड्रग जनगणना’

04:04 PM Mar 26, 2025 IST
featuredImage featuredImage
गढ़वाल भ्रातृ मंडल रामलीला एवं दशहरा कमेटी की नयी कार्यकारिणी।

चंडीगढ़, 26 मार्च

Advertisement

Yudh Nashe Ke Virodh : पंजाब सरकार राज्य में पहली बार ड्रग सेंसस करवाएगी। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार को राज्य का चौथा बजट पेश करते हुए यह ऐलान किया। इस गणना के माध्यम से पंजाब सरकार राज्य के हर घर में नशा करने वाले व्यक्ति की पहचान करेगी और यह पता लगाएगी कि वह कब से और किस तरह का नाश कर रहा है।

पंजाब के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब राज्य में नशा करने वालों की गणना करवाई जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि इस गणना के माध्यम से राज्य में नशा करने वाले लोगों का डाटा एकत्र करके उन्हें नशे से बाहर निकालने की योजना बनाई जाएगी।
पंजाब सरकार ने ड्रग सेंसस करवाने के लिए 150 करोड रुपए के बजट का प्रावधान रखा है राज्य में यह गणना इसी साल शुरू करवाई जाएगी।

Advertisement

सीमा पार से हो रही नशा तस्करी के मुद्दे को बजट में उठाते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब में 50 किलोमीटर का एरिया बीएसएफ के अधीन आता है। इसलिए पंजाब सरकार सीमावर्ती क्षेत्र के लिए 5000 होमगार्ड कर्मचारियों की भर्ती करेगी। यह होमगार्ड कर्मचारी बीएसएफ के लिए सेकंड लाइन सिक्योरिटी का काम करेंगे।

पंजाब की पाकिस्तान से सटी सीमा पर एंटी ड्रोन प्रणाली विकसित करने के लिए बजट में 110 करोड रुपए का प्रावधान रखा गया है।
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार ने एक मार्च 2025 से युद्ध नशे के विरुद्ध शुरू किया है, जिसके तहत महज एक माह के भीतर राज्य में 2136 एफआईआर दर्ज की गई हैं। पंजाब पुलिस ने इस अभियान के तहत 3816 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है।

Advertisement
Tags :
CM Bhagwant MannCM MannDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDrug Censusdrug smugglersHindi Newslatest newsPunjab Budget 2025-26Punjab Budget SessionPunjab Finance Minister Harpal Singh CheemaPunjab Governmentpunjab newsPunjab PolicePunjab Vidhan Sabha Budget Sessionwar against drugs campaignYudh Nashe Ke Virodhदैनिक ट्रिब्यून न्यूजयुद्ध नशों के विरुद्धहिंदी समाचार