एचपीयू को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिलवाएंगे पहचान : कुलपति
शिमला, 23 मार्च (हप्र)
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलवाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्य योजना बनाई है। इस योजना के अनुसार जल्द ही एचपीयू तीन अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ ज्वाइंट डिग्री प्रोग्राम शुरू करेगा। इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय हॉस्टल और गेस्ट हाउस का निर्माण किया जाएगा, जहां अंतर्राष्ट्रीय शोधकर्ता और छात्र आ सकेंगे। यह बात हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की तीन सालों की उपलब्धियों को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. सत्य प्रकाश बंसल ने कही। उन्होंने कहा कि एचपीयू को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाना उनका एक बड़ा लक्ष्य है, जिसके लिए कार्य योजना बनाई गई है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को मेरू प्रोजेक्ट के तहत 100 करोड़ रुपये की ग्रांट मिली है। इस ग्रांट से विश्वविद्यालय की काया पलट होगी। इसके अलावा हाल ही में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को आईआईटी रोपड़ के साथ एएनआरएफ पेयर कार्यक्रम के तहत 100 करोड़ की ग्रांट के लिए पंजीकृत किया गया है। कुलपति ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एनईपी को लागू करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं।