मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Weather Update : तेज हवाओं से बदला उत्तर भारत का मौसम, कल भी छाए रहेंगे बादल

10:44 PM Mar 28, 2025 IST
featuredImage featuredImage
नई दिल्ली में धुंध की स्थिति के बीच उड़ती पक्षियां। पीटीआई फोटो

चंडीगढ़, 28 मार्च (ट्रिन्यू)

Advertisement

Weather Update : पंजाब-हरियाणा समेत दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया है। शाम से ही ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार को भी कई जगहों पर बादल छाए रहने व तेज आंधी चलने की आशंका है। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार शाम को तेज हवाएं चलीं और अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.1 डिग्री कम है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, हालांकि न्यूनतम तापमान, 20.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.8 डिग्री अधिक है। आईएमडी ने बताया कि दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 17 प्रतिशत से 51 प्रतिशत के बीच रहा। मौसम विभाग ने शनिवार को तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है और अधिकतम तापमान के 33 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान के 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है।

Advertisement

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 205 दर्ज किया गया, जो ‘खराब' श्रेणी में आता है। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली ने दिल्ली के लिए अगले दो दिनों में एक्यूआई में सुधार होने और इसके ‘मध्यम' श्रेणी में पहुंचने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

तेज हवाओं के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर कई उड़ानें रद्द
श्रीनगर हवाई अड्डे पर तेज हवाओं के कारण कई उड़ान या तो रद्द कर दी गईं या उनका मार्ग परिवर्तित कर दिया गया या फिर उनके परिचालन में देरी हुई। अधिकारियों ने बताया कि तेज हवाओं के कारण 19 उड़ान रद्द कर दी गईं, जबकि दो उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। कई अन्य उड़ानों के परिचालन में देरी हुई। पिछले 24 घंटों में घाटी के अधिकांश हिस्सों में तेज़ हवाएं चलीं, जबकि हवाओं के कारण कुछ स्थानों पर इमारतों और वाहनों को नुकसान पहुंचा।

Advertisement
Tags :
Chandigarh WeatherDelhi weatherHaryana WeatherHindi NewsPunjab weatherweather forecastWeather Updateचंडीगढ़ मौसमपंजाब मौसममौसम अपडेटमौसम भविष्यवाणीहरियाणा मौसमहिंदी समाचार