Haryana News : हरियाणा ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहन चैकिंग के दौरान लगाया 4 लाख तक जुर्माना
चंडीगढ़, 1 अप्रैल
Haryana News : हरियाणा के खनन एवं भू-विज्ञान विभाग के महानिदेशक श्री के.एम. पांडुरंग के निर्देशानुसार खनन विभाग द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन पर निरंतर कार्रवाई जारी है। जिला यमुनानगर में जिला प्रशासन व खनन विभाग द्वारा 1692 वाहनों की चैकिंग के दौरान 1 वाहन सीज कर तथा 7 वाहनों के चालान कर 4 लाख 32 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
खनन विभाग के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध खनन करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए अलग-अलग स्तर पर टीमों का गठन करते हुए मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है और समुचित प्रयास निरंतर जारी हैं।
उन्होंने बताया कि एसडीएम छछरौली की टीमों द्वारा 946 वाहनों की चैकिंग की गई। इसी प्रकार एसडीएम जगाधरी की टीमों द्वारा 169 वाहनों की चैकिंग के दौरान 1 वाहन सीज कर 4 लाख 26 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि एसडीएम रादौर की टीमों द्वारा 466 वाहनों की चैकिंग के दौरान 7 वाहनों का चालान कर 6 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार एसडीएम व्यासपुर की टीम द्वारा 111 वाहनों की चैकिंग की गई। उन्होंने बताया कि जिला के सभी एसडीएम, पुलिस विभाग व खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा दिन-रात चैकिंग की जा रही है।
उन्होंने बताया कि यमुनानगर जिला से निकल रही यमुना नदी सहित अन्य स्थानों पर अवैध खनन रोकने व बिना ई-रवाना बिल के निकलने वाले खनिज वाहनों पर पूरी संजीदगी के साथ मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला में दिन-रात जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त टीमें जहां सड़को पर बिना ई-रवाना बिल के खनिज वाहनों की जांच कर रही है वहीं नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है।