मोटर साईकल चोरी के मामले में दो काबू
पंचकूला, 4 अप्रैल (हप्र)
पंचकूला पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मोटर साईकल चोरी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई बाइक बरामद की है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। अभयपुर पंचकूला निवासी मुकेश कुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि वह अपने दोस्त के साथ सेक्टर-19 पंचकूला में पार्टी में गया था। बीयर लेने के लिए जब वे सेक्टर-15 स्थित ठेका के बाहर रुके, तो बाइक व एक्टिवा पर सवार तीन युवकों ने उन पर हमला कर दिया, उनकी बीयर छीन ली, मारपीट की और बाइक व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ितों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। जांच के दौरान, क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को सेक्टर-16 पंचकूला के लेबर चौक से गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनोज और राजकुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई बाइक बरामद कर ली है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।