मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वॉटर वेपर थेरेपी से नई राह: प्रोस्टेट की जटिल बीमारी से मिली राहत

06:09 PM Apr 07, 2025 IST

चंडीगढ़ , 7 अप्रैल

Advertisement

प्रोस्टेट बढ़ने (बीपीएच) से जूझ रहे 73 वर्षीय बुजुर्ग को उस वक्त राहत मिली जब डॉक्टरों ने पारंपरिक सर्जरी की जगह वॉटर वेपर थेरेपी (रेज़म) का विकल्प चुना। हृदय रोग, स्ट्रोक और कमजोर किडनी जैसी समस्याओं से पीड़ित इस मरीज के लिए सामान्य ऑपरेशन जोखिम भरा था। लेकिन इस अत्याधुनिक प्रक्रिया से उन्हें न सिर्फ राहत मिली बल्कि बिना एनेस्थीसिया, दर्द या अस्पताल में भर्ती के इलाज भी पूरा हो गया।

रेज़म तकनीक में प्रोस्टेट ऊतक के भीतर भाप पहुंचाकर सूजन कम की जाती है, जिससे लक्षणों में धीरे-धीरे सुधार आता है। पूरी प्रक्रिया महज 5 मिनट में पूरी हुई और मरीज को कैथेटर के साथ उसी दिन छुट्टी दे दी गई। दो सप्ताह बाद कैथेटर हटाया गया और अब दो महीने बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं।

Advertisement

विशेषज्ञों के अनुसार यह तकनीक बुजुर्गों के साथ-साथ युवा मरीजों के लिए भी कारगर है, जो अपनी प्रजनन क्षमता सुरक्षित रखना चाहते हैं। यह प्रक्रिया पारंपरिक सर्जरी के बराबर प्रभावी है लेकिन कहीं अधिक सुरक्षित और सरल विकल्प बनकर सामने आई है।

 

Advertisement