मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

500 लोगों से 100 करोड़ की ठगी कर चुके रुद्राक्ष ग्रुप के मालिक राकेश रिखी पर नया मामला दर्ज

08:05 AM Apr 07, 2025 IST

मोहाली, 6 अप्रैल (हप्र)
करीब 500 लोगों से 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुके फेज-1 स्थित रुद्राक्ष ग्रुप ओवरसीज सॉल्यूशंस कंपनी के मालिक राकेश रिखी के खिलाफ फेज-1 थाना पुलिस ने धोखाधड़ी एक नया मामला दर्ज कर लिया है। यह मामला जिला रोपड़ के गांव कलाल माजरा के रहने वाले गुरविंदर सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है। आरोपी राकेश रिखी ने कनाडा में फूड पैकिंग का वर्क वीजा देने के बहाने शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपये कंपनी खाते में लिए थे जबकि 25 हजार रुपये नकद और 5 हजार रुपये प्रोसेसिंग फीस ली थी। कनाडा वर्क वीजा का खर्चा 15 लाख रुपये बताया था लेकिन बाद में ना तो आरोपी ने वीजा दिया और न ही पैसे वापिस किए। आरोपी राकेश रिखी के खिलाफ फेज-1 थाने में आईपीसी की धारा 420, 406 व इमिग्रेशन एक्ट की धारा 24 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी राकेश रिखी पहले से ही जेल में बंद हैं।
बता दें कि रुद्राक्ष ग्रुप ओवरसीज साल्यूशंस कंपनी ने लोगों को विदेश में वर्क परमिट दिलवाने और परमानेंट रेजिडेंट बनवाने के नाम पर 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुका है। ठगे गए लोगों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। जैसे-जैसे लोगों को कंपनी द्वारा की गई धोखाधड़ी का पता चल रहा है, वैसे ही लोग मोहाली पहुंच कर उनके साथ हुई ठगी के बारे में पुलिस को शिकायत दे रहे हैं। कंपनी ने किसी से दो लाख तो किसी से 33 लाख रुपये लिए हैं। बताया जा रहा है कि जिन लोगों से ठगी हुई है। उनसे लाखों डकारने के बाद रुद्राक्ष ग्रुप ओवरसीज साल्यूशंस कंपनी उनके पासपोर्ट तक वापस नहीं किए। लोगों ने मोहाली पुलिस से गुहार लगाई है कि उनके पासपोर्ट और उनसे लिए लाखों रुपये उनको वापस करवाएं जाएं।
इन प्रदेशों में की ठगी
यह कंपनी पंजाब, हरियाणा, उत्तर-प्रदेश, महाराष्ट्र दिल्ली और पश्चिम बंगाल के कई लोगों को बेवकूफ बना कर ठगी की है। पीडि़तों ने बताया कि उन्होंने इंटरनेट के कई प्लेटफार्म पर कंपनी का विज्ञापन देखा और कंपनी से संपर्क किया और उनके लाखों रुपये फंस गए। बता दें कि रुद्राक्ष ग्रुप ओवरसीज साल्यूशंस कंपनी के संचालकों पर मोहाली पुलिस पहले ही मामला दर्ज कर चुकी है। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। मोहाली स्थित सेक्टर-48सी में कंपनी मालिक राकेश रिखी का घर है। पीडि़त इनकी कोठी के बाहर धरना तक लगा चुके हैं। इनकी ठगी का शिकार हो चुके पीडि़त लोगों की मांग है कि रुद्राक्ष कंपनी के उन कर्मचारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाए जो उनसे डील करते थे। वह कंपनी मालिक राकेश रिखी की पत्नी को भी मामले में नामजद करवाने के लिए एसएसपी तक को शिकायत दे चुके हैं। रुद्राक्ष कंपनी के खिलाफ पुलिस को अब तक 322 लिखित शिकायतें मिल चुकी हैं।

Advertisement

Advertisement