मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

टावर क्रेन टूटी, 17वीं मंजिल से गिरे 5 मजदूर, 4 की मौत

12:50 PM Aug 03, 2022 IST

गुरुग्राम, 2 अगस्त (निस)

Advertisement

गुरुग्राम-सोहना स्थित सेक्टर-77 की पाम हिल सोसायटी में शाम को हुए हादसे में 5 में से 4 मजदूरों की नीचे गिर जाने से मौत हो गई है और एक व्यक्ति घायल हुआ है। हादसा उस समय हुआ जब भवन का काम पूरा हो जाने के बाद बचा सामान नीचे लाने के लिए टावर क्रेन 17वीं मंजिल पर लगाई जा रही थी। क्रेन में 5 मजदूर सवार थे। टावर क्रेन टूट जाने से एक मजदूर 12वीं मंजिल पर सरियों में फंस गया वह बुरी तरह घायल है। उसे अस्पताल ले जाया गया है बाकी 4 मजदूर सीधे ऊपर से नीचे आ गिरे और उनकी मौत हो गई।

इलाके के एसीपी सुरेश कुमार ने घटनास्थल पर पत्रकारों को बताया कि भवन लगभग बन चुका था और ठेकेदार कंपनी जेजेआर द्वारा टावर क्रेन लगाने का काम किया जा रहा था। अचानक क्रेन टूट गयी और सभी मजदूर नीचे आ गिरे, उनमें से एक मजदूर 12वीं मंजिल पर अटक गया। बताया जाता है कि जब तक पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तब तक 4 मजदूरों ने दम तोड़ दिया था। जिला पुलिस के सभी बड़े अधिकारी पूरे मामले पर नजर रख कार्रवाई में लगे हुए थे। एसीपी का कहना है कि किसकी लापरवाही है यह भी जांच का विषय है। मरने वाले मजदूरों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन वह सब बिहार के रहने वाले हैं।

Advertisement

घायल मजदूर को सेक्टर 10 के संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जल्दी कांट्रेक्टर की लापरवाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाएगी और सभी चारों शवों को गुरुग्राम के मोर्चरी में भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद परिवार जनों को शव सौंप दिये जाएंगे। सूत्रों के अनुसार सोसायटी की साइट को बिल्डर के अधिकारी देख रहे थे उनकी भी लापरवाही बताई जा रही है। कई दिनों से मजदूर बिना सेफ्टी के काम कर रहे थे।

Advertisement
Tags :
क्रेनमजदूरमंज़िलमंजिल,