For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बीज संशोधन विधेयक के विरोध में 7 दिन की हड़ताल

08:43 AM Apr 08, 2025 IST
बीज संशोधन विधेयक के विरोध में 7 दिन की हड़ताल
भिवानी में दुकानें बंद करके बाहर बैठे खाद एवं बीज व्यापारी। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 7 अप्रैल (हप्र)
महेंद्रगढ़ में आज से खाद एवं बीज विक्रेताओं ने 7 दिन की हड़ताल शुरू की। इस दौरान खाद एवं बीज विक्रेता अपनी दुकानों को बंद रखकर विरोध जताएंगे। यह हड़ताल हरियाणा सरकार द्वारा लागू सीड्स व पेस्टिसाइड्स एक्ट-2025 के विरोध में शुरू की गई है।
खाद एवं बीज एसोसिएशन के जिला प्रधान कुलदीप यादव कनीना ने बताया कि रविवार को कुरुक्षेत्र की सैनी समाज धर्मशाला में राज्य स्तरीय बीज उत्पादक, पेस्टिसाइड्स निर्माता व विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेशभर से 5 हजार से अधिक बीज उत्पादकों, पेस्टिसाइड्स निर्माताओं व विक्रेताओं ने भाग लेते हुए सरकार द्वारा बनाए इस कानून का विरोध किया और इसे वापस लेने की मांग की। साथ ही 23 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। बस स्टैंड नारनौल के दुकानदार प्रवीण सैनी ने बताया कि सम्मेलन में ये भी निर्णय लिया गया कि अगर अगले 7 दिन में इस मामले में कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया तो इस व्यापार को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर किया जाएगा।

Advertisement

सोनीपत में 400 बीज विक्रेताओं ने जताया रोष, दुकानें रखी बंद

सोनीपत (हप्र) :

प्रदेश सरकार द्वारा लागू किए बीज संशोधन विधेयक-2025 के विरोध में बीज मार्केट के दुकानदार एक सप्ताह की हड़ताल पर चले गए। बाजारों में सोमवार को बीज, खाद और कीटनाशकों की 400 से अधिक दुकान बंद रहीं। दुकानदारों ने बीज मार्केट में एकत्रित होकर रोष जताया। दुकानदारों के हड़ताल पर जाने से किसान सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। इस समय किसान गेहूं की कटाई करने के बाद मंडी में बेचने आते हैं और ज्वार व अन्य हरे चारे के साथ खाद व कीटनाशक खरीदकर ले जाते हैं। ऐसे में दुकानों के बंद होने से उन्हें जरूरी कृषि सामग्री नहीं मिल पाएगी। दुकानदारों का कहना है कि सरकार की तरफ से लाए गए नए विधेयक में उन्हें बीज की गुणवत्ता खराब पाए जाने पर दोषी ठहराया जाएगा, जो अनुचित और अन्यायपूर्ण है। दोषी पाए जाने पर 2 साल की सजा और 5 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। आज उन्होंने दुकानें बंद रखकर प्रदर्शन शुरू किया। डीलर संत कुमार का कहना है कि विधेयक से बीज उत्पादक अपना व्यवसाय दिल्ली या उत्तर प्रदेश की ओर शिफ्ट कर सकते हैं, जिससे हरियाणा के किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।
बीज मार्केट एसोसिएशन के प्रधान सतीश बिन्नी ने कहा कि नये विधेयक के खिलाफ बीज विक्रेता लामबंद हैं। कुरुक्षेत्र में हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया कि 1 सप्ताह तक दुकानें बंद रखी जाएंगी। अगर सरकार ने हमारी मांगों को नहीं माना तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement