मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नकाबपोश 3 बदमाशों ने शराब के ठेके पर की लूटपाट

07:22 AM Mar 29, 2025 IST
featuredImage featuredImage

समालखा, 28 मार्च (निस)
नेशनल हाईवे स्थित शराब के ठेके पर बृहस्पतिवार रात कार सवार 3 नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल व चाकू की नोक पर ठेके के सेल्समैन से एक लाख रुपए व मोबाइल लूट लिया। शराब ठेके के सेल्समैन अशोक कुमार निवासी गांव जागसी (सोनीपत) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह जीटी रोड स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन है। बृहस्पतिवार रात 10:15 बजे अपने सहयोगी सेल्समैन विजय निवासी बदायूं यूपी के साथ मौजूद था। इसी दौरान पानीपत की तरफ से सफेद रंग की कार ठेके पर आकर रुकी जिनमें दो नकाबपोश युवक उतरे और ठेके के अंदर आए।
युवक के हाथ में पिस्तौल थी, जबकि दूसरे के हाथ में चाकू था। पिस्तौल लिए हुए युवक ने सेल्समेन विजय का फोन छीन लिया और सिर पर पिस्तौल तान दी जबकि हाथ में चाकू लिए दूसरे नकाबपोश ने कैश काउंटर से करीब एक लाख रुपए लूट लिए और चार शराब की बोतल उठाकर भाग गये।

Advertisement

Advertisement