मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नहर से मिला 11 महीने पहले लापता कपड़ा विक्रेता का कंकाल

04:59 AM Apr 02, 2025 IST

जगाधरी/छछरौली, 1 अप्रैल (हप्र/निस)
संदिग्ध हालात में 11 माह पहले लापता कपड़ा विक्रेता का कंकाल सोमवार को हाईडल नहर से मिला। मृतक 36 वर्षीय अमित शर्मा अपने मां-बाप का इकालौता बेटा था। उसके कुछ कपड़े मिले, जिससे उसकी शिनाख्त भूड़ निवासी 36 वर्षीय अमित के रूप में हुई। अमित कुमार की प्रतापनगर में कपड़े की दुकान थी। साथ ही वह स्टोन क्रशर भी चलाता था। पिछले साल मई माह में वह प्रतापनगर स्थित दुकान पर गया था। वहां से शाम को दुकान बंद कर वापस लौट रहा था। जिसके बाद से ही वह घर नहीं पहुंचा। परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की तो उसकी बाइक भूडकलां नहर के पास मिली थी। जिसके बाद से ही उसके नहर में डूबने की आशंका जताई जा रही थी। प्रतापनगर थाना में इस संबंध में गुमशुदगी दर्ज की गई थी। जांच अधिकारी सुखविंद्र सिंह ने बताया कि कंकाल की शिनाख्त करा ली गई है। यह अमित का ही है। उसके कपड़ों से शिनाख्त हुई है। शव रेत में दबा हुआ था। अब इस नहर की सफाई का कार्य चल रहा था तो शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मंगलवार को अमित का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Advertisement

Advertisement