मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर उत्साह

07:57 AM Apr 06, 2025 IST
करनाल के विधायक जगमोहन आनंद और भाजपा के अन्य पदाधिकारी शनिवार को राेहतक में आयोजित बैठक में भाग लेते हुये। -हप्र

करनाल, 5 अप्रैल (हप्र)
करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि आगामी 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा आ रहे हैं, उनके मार्गदर्शन में हरियाणा को अपना पहला एयरपोर्ट मिलने जा रहा है तथा इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट की नई इकाई का शिलान्यास भी करेंगे।
विधायक जगमोहन आनंद शनिवार को रोहतक में भाजपा प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में ट्रिपल इंजन की सरकार काम कर रही है। ट्रिपल इंजन की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा में प्रथम आगमन है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है और विकास के नये आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि करनाल से 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर जनता में भारी उत्साह है, वे अपने प्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखना चाहती है तथा उनके विचारों को सुनना चाहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर निरंतर बैठकें आयोजित की जा रही है तथा संबंधित व्यक्तियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। उन्होंने कहा कि करनाल की जनता ने भारी मतों के साथ लोकसभा, विधानसभा तथा नगर निकाय चुनाव में सरकार को चुना है, ऐसे में जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना उनका पहला कर्तव्य है तथा पहली प्राथमिकता है।

Advertisement

Advertisement