मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महर्षि कश्यप कालू बाबा की जयंती पर लगाया विशाल भंडारा

07:57 AM Apr 06, 2025 IST
करनाल में शनिवार को महर्षि कश्यप कालू बाबा महाराज का आशीर्वाद लेते कश्यप समाज के लोग। -हप्र

करनाल, 5 अप्रैल (हप्र)
गांव गढ़ी-बीरबल स्थित कश्यप धर्मशाला में शनिवार को महर्षि कश्यप कालू बाबा महाराज की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। हवन यज्ञ ओर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कालू बाबा महाराज की जयंती समारोह में श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। राजकृष्ण कश्यप, दीपक कश्यप, रमेश कश्यप, सुभाष पंच, राजू कश्यप, संजू कश्यप, रणबीर कश्यप, निर्मल कश्यप, पाला राम कश्यप,ऋषिपाल कश्यप, रोशन लाल कश्यप, हुकुम चंद कश्यप, शिव कुमार कश्यप, नन्नी कश्यप, रोहताश कश्यप आदि ने बताया कि गांव में धूमधाम से महर्षि कश्यप कालू बाबा की जयंती मनाई गई। समारोह पहुंचे सभी ने कालू बाबा महाराज का आशीर्वाद लिया ओर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि सभी को महर्षि कश्यप कालू बाबा महाराज की शिक्षाओं का अनुसरण कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने समाज के लोगों से अपील कि वे अपने बच्चों को शिक्षित करें ताकि समाज ओर तेजी से आगे बढ़े। समाज के अंदर फैली बुराइयों को दूर करने का प्रयास करें। उन्होंने सभी से अपील कि वे युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करें, जिससे समाज सशक्त होकर आगे बढ़ेगा। क्योंकि नशे की गिरफ्त में आकर युवा गलत दिशा में भटक सकता है। इसलिए सभी मिलकर नशा के खिलाफ मुहिम में भागीदारी करें ओर समाज को खुशहाल बनाने में सहयोग करें।

Advertisement

Advertisement