मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

करनाल के 3 खिलाड़ियों ने जीते पदक, सम्मानित

07:25 AM Apr 02, 2025 IST
करनाल में मंगलवार को केरल के त्रिवेंद्रमपुरम में हुई प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों का स्वागत करती चेयरपर्सन मेघा भंडारी। -हप्र

करनाल, 1 अप्रैल (हप्र)
केरल के त्रिवेंद्रमपुरम में ऑल भारत काउंसलिंग ऑफ़ डेथ दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जूनियर, सब जूनियर खेलकूद प्रतियोगिता में माता प्रकाश कौर श्रवण एवं वाणी निशक्त जन कल्याण केंद्र करनाल के 3 खिलाड़ियों ने पदक जीते। प्रतियोगिता 26 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित की गई, जिसमें विजय कुमार (पीटीआई) तथा आसमा कौसर के नेतृत्व में 12 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। उन्होंने बताया कि अंजलि ने रजत मेडल, रुखसार ने रजत और पीयूष ने कांस्य पदक जीता।
चेयरपर्सन मेघा भंडारी ने इन बच्चों को बधाई दी और उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। उन्होंने आगे कहा कि हमारा उद्देश्य दिव्यांग बधिर बच्चों को समाज में समान अवसर प्रदान करना और उनकी प्रतिभा को पहचानना है। हमें उम्मीद है कि यह बच्चे अपने सपनों को पूरा करने में सफल होंगे और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे। उन्होंने आगे यह भी बताया कि इन दिव्यांग बधिर बच्चों के लिए अन्य खेलकूद कार्यक्रम जैसे क्रिकेट जूडो कराटे बैडमिंटन आदि खेलों की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर केंद्र के सहायक निदेशक एवं समस्त स्टाफ भी उपस्थित थे। उन्होंने भी बच्चों को बधाई दी और उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया।

Advertisement

Advertisement