मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

2029 में दुष्यंत चौटाला को बनायेंगे मुख्यमंत्री

07:59 AM Apr 05, 2025 IST
पानीपत स्थित कार्यालय में शुक्रवार को संगठन को मजबूत करने की रणनीति बनाते जजपा नेता। -हप्र

पानीपत, 4 अप्रैल(हप्र)
पानीपत में जाटल रोड स्थित जजपा जिला कार्यालय में पार्टी संगठन को तैयार करने को लेकर शुक्रवार को जिला प्रधान रामनिवास पटवारी के नेतृत्व में मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें जिला प्रभारी गुरुदेव रंबा, कृष्ण राठी, रजनी मलिक व देवेंद्र कादियान ने नए सिरे से जिला संगठन को तैयार करने को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। पहले सभी जजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय चौ. ओमप्रकाश चौटाला के लिए दो मिनट का मौन रख नमन किया। बैठक में जिले के प्रभारियों ने कहा कि पार्टी हाईकमान के अनुसार पानीपत जिले में जल्द ही मजबूत संगठन को तैयार किया जाएगा। इस मौके पर सभी जजपा पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने 2029 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया।
मीटिंग में फूलवती, सुरेश काला, गीता पलड़ी, कृष्ण चंदौली, अजय बिंझौल, सोहनलाल बठला, बलराज मच्छरौली, महाबीर कश्यप, बुबा खान, रणबीर बुडशाम, पप्पू त्यागी, आजाद बहरमपुर, कप्तान जागलान, संदीप इंदौरा, बलराज देशवाल, राजिंद्र जेलदार, ओमबीर नौल्था, विक्रम मल्ली और महिला विंग से सुशीला त्यागी, मीनाक्षी चावला, सुदेश व सुनीता मोर मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement