अमेरिका भेजने के नाम पर ठगे 35 लाख
अम्बाला शहर, 4 अप्रैल (हप्र)
अमेरिका वर्क वीजा लगवाने के नाम पर 35 लाख रुपये हड़पने की शिकायत पर पुलिस ने लखविंद्र कुमार निवासी होशियारपुर (पंजाब) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रिंस कुमार निवासी गांव निहारसी अम्बाला ने शिकायत में बताया कि लखविंद्र कुमार ने बताया कि अमेरिका में फूड पैकेजिंग के लिए लड़के की आवश्यकता है और वह उसे वर्क वीजा पर अमेरिका भेज देगा। 4 अप्रैल 2024 को लखविंद्र को 2 लाख व 6 अप्रैल को 1.80 लाख रुपये दे दिये। आरोपी ने उसे कजाकिस्तान भेज दिया। वहां 3 दिन रहने के दौर डेढ़ लाख रुपये और खाते में डलवाए और उसे डकार भेज दिया गया। वहां पर 8 दिन रहने के बाद आरोपी ने तमाम 35 लाख रुपये की राशि देने पर आगे अमेरिका भेजने की बात कही। साथ ही धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिये तो वहीं मरवा देगा। उसके डर से परिवार वालों ने उसके खाते में 35 लाख रुपये डाल दिये। इसके बाद आरोपी ने उसे दुबई बुला लिया और पासपोर्ट वहां किसी अन्य एजेंट को दे दिया और फोन उठाना भी बंद कर दिया।