तिलक लगाकर विद्यार्थियों का नयी क्लास में स्वागत
यमुनानगर,1 अप्रैल (हप्र)
राजकीय माध्यमिक विद्यालय, जयरामपुर खालसा में मंगलवार से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया और प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पांचवी से छठी कक्षा में जो विद्यार्थी आए हैं, उनका तिलक लगाकर स्वागत किया गया। स्कूल की मुख्य अध्यापिका मिनाक्षी कालड़ा ने सभी छात्रों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सरपंच रमन देवी ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। वहीं, राजकीय उच्च विद्यालय, ससौली में भी स्कूल मुखिया सरिता बियाना ने वार्षिक परिणाम घोषित किया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आए बच्चों और उनके माता-पिता को पुरस्कृत किया। विद्यालय में प्रवेश उत्सव भी मनाया गया, जिसमें नये बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया व सभी स्टाफ सदस्यों व अभिवावकों को स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
बडागुढ़ा (निस) : राजकीय उच्च विद्यालय, कुरंगावाली में मंगलवार को प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर अभिभावकों ने परीक्षा परिणाम को लेकर अध्यापकों से अपने विचार सांझा किये। स्कूल में प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा प्रत्येक कक्षा में जिन बच्चों की वार्षिक उपस्थिति अच्छी थी उन्हें भी सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रभारी ने इस अवसर पर छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश करने पर बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।