बरनाला में रजबाहे में आई दरार
बरनाला, 25 मार्च (निस)
मंगलवार को चन्नणवाल गांव में रजबाहा टूट गया। इससे पकने की कगार पर खड़ी गेहूं की फसल में पानी भर गया। इससे फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है। इस मौके पर किसान परगट सिंह, जसविंदर सिंह, ओंकार सिंह, सूबा सिंह ने कहा कि रजबाहा मंगलवार सुबह
टूट गया।
रजबाहे में करीब 25 फीट चौड़ी दरार पड़ गई। इस मौके पर किसानों ने आरोप लगाया कि रजबाहे के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था जिसके चलते इसमें दरार पड़ गई। किसानों ने कहा कि उन्होंने खुद ही कोशिश कर रजबाहे को बंद किया लेकिन नहरी विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई तक करना जरूरी नहीं समझा। इस मौके पर किसानों ने मांग की कि नहरी विभाग की लापरवाही के चलते यह रजबाहा टूटा है, उनके नुकसान का विभाग की तरफ से मुआवजा दिया जाए। वहीं इस बारे में नहरी विभाग के एसडीओ हरप्रीत सिंह ने कहा कि रजबाहा टूटने की जांच की जा रही है। फिलहाल पानी बंद करवा दिया गया है।