मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बुजुर्गों के अनुभव का फायदा उठाये युवा पीढ़ी

07:05 AM Mar 23, 2025 IST
featuredImage featuredImage
करनाल में शनिवार को आयोजित समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करते शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा। साथ हैं विधायकगण और मेयर। -हप्र

करनाल, 22 मार्च (हप्र)
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा है कि आज बुजुर्गों और युवा पीढ़ी के बीच अंतर बढ़ रहा है। सामाजिक समरसता के लिये इस अंतर को पाटना होगा। युवाओं को बुजुर्गों के अनुभव का फायदा उठाना चाहिये। यदि ऐसा नहीं किया तो भविष्य में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा शनिवार को सेक्टर-12 के जाट भवन में जाट सभा की ओर से आयोजित महापुरूष सम्मान दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों, खिलाड़ियों तथा हरियाणा सिविल सेवा व न्यायिक सेवा में चयनित युवाओं, समाज सेवियों को सम्मानित किया। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने महाराजा सूरजमूल को नमन करते हुये कहा कि उन्होंने हिंदू समाज को बचाने के लिये जो संघर्ष किया उसे कभी नहीं भूलाया जा सकता। शिक्षा मंत्री ने जाट सभा को ऐच्छिक कोष से 21 लाख रुपये देने की घोषणा की।
असंध के विधायक योगेंद्र राणा ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले सर्वसमाज के लोगों को सम्मानित करने पर आयोजकों को बधाई व शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से सम्मान पाने वालों का हौसला बढ़ता है और दूसरों को प्रेरणा मिलती है। नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति के असर से आज युवा नशे की ओर बढ़ रहे हैं। भाईयों में दूरी बढ़ रही हैं। परिवार टूट रहे हैं। इसी कारण वृद्धाश्रमों की संख्या बढ़ रही है। इन बुराइयों के खात्मे के लिये सर्व समाज के लोगों को बैठ कर रणनीति बनानी होगी।
इस अवसर पर विधायक जगमोहन आनंद ने कहा समाज में भाईचारा समय की जरूरत है। जात-बिरादरी से ऊपर उठकर सबकी भलाई के लिए काम करना चाहिय। मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में बिना पर्ची-बिना खर्ची के योग्यता पर नौकरी मिलने से युवाओं में पढ़ाई के प्रति रूझान बढ़ा है।

Advertisement

Advertisement