स्वयंसेवक दूसरों के लिए रोल मॉडल: काम्बोज
हिसार, 25 मार्च (हप्र)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में छात्र कल्याण निदेशालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय एकता शिविर के पांचवें दिन कृषि महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी. आर. काम्बोज मुख्य अतिथि एवं शेर ए कश्मीर कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. जेपी शर्मा मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने अपने सम्बोधन में कहा कि युवाओं में व्यक्तित्व विकास और चरित्र निर्माण करके राष्ट्र को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। स्वयंसेवकों के द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यों से आम नागरिकों में ऊर्जा एवं प्रेरणा की भावना जागृत होती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से स्वयंसेवकों में नेतृत्व गुण, भाईचारा, टीम भावना और जोखिम उठाने की क्षमता कायम होती है। स्वयंसेवकों में सामाजिक सेवा की भावना विकसित करने के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता, ग्रामीण विकास और स्वच्छता अभियान चलाने से लोगों को प्रेरणा मिलती है। युवा शक्ति को निस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। शेर ए कश्मीर कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो जेपी शर्मा ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए मोटिवेशन कम्युनिकेशन स्किल तथा एटीट्यूड होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि डर और भय डिसीजन मेकिंग को खत्म कर देता है। इसलिए युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित करके कड़ी मेहनत करनी चाहिए। जीवन में आगे बढऩे के लिए उत्साह, लग्न और जुनून होना चाहिए।
छात्र कल्याण निदेशक डॉ. एम.एल. खीचड़ ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि इस शिविर में देश के विभिन्न 13 राज्यों के 200 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा ने कार्यक्रम में आए हुए सभी का धन्यवाद किया। मंच का संचालन छात्र नमन कौशिक ने किया।