मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नप हाउस की बैठक में विकास कार्यों को लेकर किया बजट पारित

06:17 AM Mar 26, 2025 IST
featuredImage featuredImage

कैथल, 25 मार्च (हप्र)
नगर परिषद कार्यालय में हाउस की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता नप चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने की। बैठक में नप के कार्यकारी अधिकारी दीपक कुमार, एओ राजेंद्र सिंह, एमई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सभी पार्षदों की सहमति से विकास कार्यों को लेकर बजट पास किया। बजट करीब 86 करोड़ 46 लाख 15 हजार रुपये का पास किया गया है।
इस बजट को लेकर सभी पार्षदों ने सहमति जताई हुए वार्डों के लिए भी अलग से बजट रखने का प्रस्ताव रखा। वहीं वार्ड नंबर 28 से पार्षद मोहन लाल, वार्ड नंबर 25 से पार्षद विनस गुप्ता, वार्ड नंबर चार से पार्षद महेश गोगिया ने कहा कि उनके वार्ड में टेंडर नहीं लगाए जा रहे, उन्होंने हाउस में उनके वार्ड में टेंडर लगाने की बात रखी।

Advertisement

किराया पर दुकानों को देकर की जाए इनकम

वार्ड नंबर 29 से पार्षद राज सैनी, वार्ड नंबर 20 से पार्षद रिंकू सैनी, वार्ड नंबर 23 से पार्षद लीलू सैनी, वार्ड नंबर 17 से पार्षद प्रवेश शर्मा, वार्ड नंबर 14 से पार्षद दीपक शर्मा ने कहा कि नगर परिषद ने ग्यारह रुद्री मंदिर के सामने दुकानें बनाई हुई है, ये दुकानें खाली है, जबकि दुकानें काफी बड़ी-बड़ी हैं। इन दुकानों को किराया पर नहीं दिया जा रहा है। दुकानों की बोली करवाकर किराया पर दिया जाना चाहिए, ताकि नगर परिषद को इनकम हो। दुकानें खाली होने के कारण खंडहर हो रही है, जिन पर हर साल रिपेयर के नाम पर लाखों रुपये खर्च हो रहा है। वहीं पार्किंग के लिए भी स्थल का टेंडर छोड़कर इनकम की जाए। इसके साथ-साथ विज्ञापन साइटों को भी एजेंसी को देकर टेंडर छोड़ा जाए, ताकि नगर परिषद को इनकम हो सके।

86.46 करोड़ रुपये का बजट किया पास : सुरभि

नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग सुरभि गर्ग ने बताया कि शहर के विकास कार्यों को लेकर वर्ष 2025-26 के लिए बजट पारित कर दिया है। 86 करोड़ 46 लाख रुपये का बजट पास किया गया है। इस बैठक में वार्डों के पार्षद सहित अधिकारीगण मौजूद रहे। पिछले साल की अपेक्षा इस बार करीब चार करोड़ रुपये का बजट ज्यादा का रखा गया है। वहीं पार्षदों ने जो सुझाव दिए हैं, उन्हें नोटिस किया गया है, इस पर अमल करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य हो रहे हैं।

Advertisement

Advertisement