समालखा में 30 मार्च को मनाया जाएगा आर्य समाज का वार्षिकोत्सव
समालखा, 25 मार्च (निस)
पुरानी गुड़ मंडी स्थित आर्य समाज मंदिर का वार्षिकोत्सव 30 मार्च रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा।
जानकारी देते हुए आर्य समाज समालखा के प्रधान डाक्टर रणबीर आर्य ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता आर्य बाल भारती स्कूल पानीपत के प्रधान एवं गांव सिवाह के सरपंच रणदीप आर्य करेंगे, जबकि बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि आचार्य अनुपम आर्य के पावन सान्निध्य में भजनों व प्रवचन का कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक चलेगा। इसमेे पानीपत से आये प्रमुख भजनोपदेशक रामनिवास आर्य व तेजबीर आर्य मधुर भजनों से श्रोताओं को भावविभोर
करेंगे, जबकि जुआं गुरुकुल के संचालक आचार्य वेदनिष्ठ अपने मुख्य वक्तव्य से अनुगृहीत करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समालखा पालिकाध्यक्ष अशोक कुच्छल के सौजन्य से ऋषि लंगर की व्यवस्था रहेगी। मंदिर संचालन समिति सदस्यों संदीप आर्य, आनन्द आर्य ने सभी आर्य समाजी परिवारों व मित्रों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम मे शामिल होने की अपील की।