विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी सरकार
पानीपत, 16 मार्च (वाप्र)
प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार का रविवार को गांव भंडारी में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि विगत 10 साल में भाजपा सरकार में जिस तरह से समानता पर जोर देकर विकास कार्य किए गए हैं, यह विकास कार्य निर्बाध रूप से आगे भी चलते रहेंगे। प्रदेश सहित इसराना विधानसभा में भी विकास कार्यों में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो निर्णय लिए हैं वे ऐतिहासिक हैं। इन निर्णयों से प्रधानमंत्री ने साबित कर दिया है कि देश और देश की जनता की सेवा ही उनके लिए सर्वोपरि है। प्रधानमंत्री ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का जो संकल्प लिया है, देश की जनता उसे पूरा करने में अपना भरपूर सहयोग देगी। प्रदेश में भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में विकास का जो खाका तैयार किया गया है। उससे हरियाणा प्रदेश उन्नति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहेगा। मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बिना पार्टी अधूरी है। भाजपा की एकमात्र ऐसा संगठन है जहां कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिछले 10 साल का कार्यकाल विपक्ष के 60 साल पर भारी हैं। आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं हैं। प्रधानमंत्री मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्ष बौखलाया हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम की विदेशों में तारीफ हो रही है। पंवार ने कहा कि विकास के मामले में देश ने जो तरक्की की है वह किसी से छिपी नहीं है।
अटल किसान मजदूर कैंटीन का उद्घाटन
पानीपत (वाप्र) : अनाज मंडी मतलौडा में अटल किसान मजदूर केंटीन का मंत्री कृष्णलाल पंवार ने उद्घाटन किया और इसके बाद कैंटीन का निरक्षण भी किया। इस अवसर पर मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कैंटिन के नियमानुसार 10 रुपये की पर्ची कटवा कर अनाज मंडी के आढ़तियों व किसानों के बीच बेंचों पर बैठ कर खाना खाया। इस उपरांत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आढ़तियों व किसानों की समस्याएं भी सुनी।