रोहतक रोड की हालत दयनीय, सड़क गड्ढों में हुई तब्दील
जींद, 31 मार्च (हप्र)
जींद शहर में रोहतक रोड की हालत बेहद खराब हो चुकी है। शहर के देवीलाल चौक से लेकर रोहतक रोड बाईपास तक सड़क के दोनों तरफ छोटे-बड़े हजारों गड्ढे हो चुके हैं, जिससे लोग बेहद परेशान हैं। टूटी सड़क के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। रिपेयर के नाम पर लीपापोती कर खानापूर्ति की जा रही है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं निकाला जा रहा। रोहतक रोड में बने गड्ढे और उखड़ी हुई सतह के कारण वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जींद विकास संगठन प्रधान राजकुमार गोयल ने मांग की है कि इस सड़क को फोरलेन बनवाया जाए और बीच में सुन्दर डिवाइडर बनाया जाए। गोयल ने इस सड़क के मुद्दे पर अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ सोमवार को विचार-विमर्श किया। उनके साथ राजकुमार भोला, मनजीत सिंह, संजय कुमार, सावर गर्ग, पवन बंसल आदि थे।
गोयल ने कहा कि रोहतक रोड पर हर रोज हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। यह सड़क 2 साल से टूटी हुई है। अब यह सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इस सड़क को नए सिरे से बनवाने की मांग कई बार की जा चुकी है, लेकिन प्रशासन ने अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। गोयल ने प्रशासन से इस सड़क को नए सिरे से बनवाने की मांग की।