प्रदेश में आने वाला समय इनेलो का : रामपाल माजरा
जींद(जुलाना), 3 अप्रैल(हप्र)
इनेलो प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री रामपाल माजरा ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने विस्तृत विचार-विमर्श करके पार्टी के प्रति समर्पण, वफादारी व्यक्तिगत क्षमता के आधार पर पार्टी संगठन में जिम्मेदारी सौंपने का काम किया है।
रामपाल माजरा बृहस्पतिवार को जींद में पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं इनेलो प्रदेश उपाध्यक्ष रामफल कुंडू ने की।
इनेलो प्रदेशाध्यक्ष माजरा ने कहा कि इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में हरियाणा में आने वाला समय इनेलो का है। पार्टी ने संगठन में जो नियुक्यिां की हैं, उनसे जीद जिले समेत पूरे प्रदेश में पार्टी को मजबूती मिलेगी।
कार्यक्रम में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बिजेंद्र रेढू, राष्ट्रीय सचिव सुमित्रा देवी, बीसी सैल के प्रदेश अध्यक्ष जयकुमार पंवार, प्रदेश सचिव कृष्ण लाठर, महाबीर चहल,जयनारायण जिलेदार आदि पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर प्रताप लाठर, जोगिन्द्र कालवा, समरजीत बिल्लू पेगां, रामपाल उझाना, सरूप सिंह, नरेन्द्र लोहान, जयवीर ढांडा आदि मौजूद रहे।