मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दो सप्ताह से गुमशुदा व्यक्ति का नाले में मिला शव

07:27 AM Mar 28, 2025 IST
featuredImage featuredImage

हमीरपुर, 27 मार्च (निस)
सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत दाड़ला के मिहाड़पुर गांव के निवासी शिव शरण (65) का शव उसकी दुकान के पास नाले से मिला है। उक्त व्यक्ति की गुमशुदी संबंधी रिपोर्ट 16 मार्च को थाना में दर्ज हुई थी । थाना प्रभारी राकेश धीमान ने बताया कि उक्त व्यक्ति की गुमशुदगी संबंधी रिपोर्ट उसके बेटे ने दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया गया था कि उक्त व्यक्ति सुजानपुर हमीरपुर मुख्य मार्ग पंचायत दाड़ला दोसड़का के पास लकड़ी के उत्पाद बनाकर बिक्री करता था लेकिन 16 मार्च को वह घर नहीं आए। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई। सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति की दुकान के पास जो गहरा नाला है वहां पर एक व्यक्ति गिरा पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल की तो पाया कि यह व्यक्ति वही है जिसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज की गई थी। थाना प्रभारी राकेश धीमान ने बताया कि परिवारजनों ने किसी के ऊपर भी किसी तरह का शक इत्यादि जाहिर नहीं किया है।

Advertisement

Advertisement