मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शहीदों के सपने को पूरा करना हम सबका दायित्व : रामकुमार गौतम

02:48 AM Mar 24, 2025 IST
featuredImage featuredImage
सफ़ीदों के पिल्लूखेड़ा में बोलते भाजपा विधायक रामकुमार गौतम। -निस

सफीदों, 23 मार्च (निस)

Advertisement

सफ़ीदों की पिल्लूखेड़ा मंडी में विश्व बंधुत्व के प्रति समर्पित संस्था 'हमारा परिवार' के सोजन्य से भगवान परशुराम ब्राह्मण धर्मशाला के अध्यक्ष डॉक्टर कश्मीरी लाल शर्मा की अगुवानी में शहीदी दिवस के उपलक्ष में आयोजित विशेष रक्तदान शिविर में 125 पुरुषों ने रक्तदान किया। इस मौके पर रक्तदान करने को पहुंची इकलौती महिला सुषमा भारद्वाज का रक्त डॉक्टरों ने नहीं लिया क्योंकि उनमें रक्त की न्यूनतम निर्धारित मात्रा से कम रक्त पाया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सफ़ीदों के भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने इस मौके पर कहा कि हमारे अमर शहीद देश के लिए जिए और देश की खातिर ही कुर्बान हुए। उन्होंने कहा कि भारत देश के लिए, हम सबके लिए जिस सपने को संजोकर शहीदों ने कुर्बानियां दी उस सपने को पूरा करना हम सबका दायित्व है इसलिए किसी भी तरह के भेद को भुलाकर देश के प्रति समर्पण ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

Advertisement

भाजपा विधायक ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार समाज के सभी वर्गों के लिए विकास का स्वर्णिम अवसर है। उन्होंने उपस्थिति से आग्रह किया कि वे आपसी मतभेदों से किनारा करते हुए सरकार की कल्याण एवं विकास योजनाओं में अपनी भागीदारी बढ़ाएं और समस्याओं के निदान को भी आगे आएं। गौतम ने कहा कि वर्ष 2014 में भाजपा की सरकार के पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश में पारदर्शिता के साथ विकास को नई दिशा दी थी लेकिन अब नायब सिंह सैनी की सरकार में तो विकास की गति और बढ़ी है, सबके लिए विकास के समान अवसर हैं और मेहनती लोगों के लिए आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं बनी हैं।

विधायक के सामने प्रस्तुत हुई कई गंभीर समस्याएं

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता, देहदान कर चुके सियाराम भारद्वाज ने विधायक रामकुमार गौतम के समक्ष तीन गहन समस्याएं पिल्लूखेड़ा मंडी की रखी जिनमें पिल्लूखेड़ा मंडी से निकासी की समुचित व्यवस्था का ना होना, 3 वर्ष पूर्व तत्कालीन उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा घोषित पिल्लूखेड़ा मंडी में आईटीआई की स्थापना न होना और इस मंडी की दो कॉलोनियों लीलावती नगर व प्रभुनगर की भूसंपत्ति के बेनामी तथा इंतकाल विरासत को सब रजिस्ट्रार के कार्यालय में दर्ज कराने की सुविधा का न होना थी।

इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि कुलदीप रंधावा, वकील सोनू बिटानी, कालवा बारहा के प्रधान दिलबाग सिंह कुंडू, जिला पार्षद हैप्पी कुंडू, मुवाना गांव के सरपंच श्यामलाल शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
‘शहीदभगवान परशुराम ब्राह्मण धर्मशालाराजगुरुरामकुमार गौतमशहीद भगत सिंहसुखदेव