Haryana Nai Yojana : सोशल मीडिया पर एक्टिव रह सकते हैं अधिकारी-कर्मचारी, सरकारी खजाने में जाएगा एक हिस्सा
चंडीगढ़, 26 मार्च (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)
Haryana Nai Yojana : हरियाणा के सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों पर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है। अधिकारी व कर्मचारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म - यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक व ट्वीटर आदि पर अपने कंटेन्ट डाल सकते हैं।
इसके लिए हरियाणा सरकार ने गाइड लाइन भी जारी की हुई हैं। सोशल मीडिया से वे सालाना आठ हजार रुपये तक की कमाई भी कर सकते हैं। आठ हजार रुपये से अधिक की आमदनी अगर सेाशल मीडिया को होती है तो आठ हजार के बाद की राशि का एक तिहाई हिस्सा सरकारी खजाने में जमा करवाना होगा।
कालांवाली से कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने बुधवार को विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था। उनके जवाब में सामाजिक कल्याण मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने बताया कि सरकारी अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक्टिव रह सकते हैं।
यहां बता दें कि हरियाणा के आईएएस-आईपीएस, एचसीएस व एचपीएस सहित कई ऐसे अधिकारी हैं जो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। कई आईएएस अधिकारी ऐसे भी हैं, जो काफी अधिक एक्टिव हैं। इनमें से कुछ अधिकारियों की पोस्ट पर विवाद भी हो चुके हैं।
कई आईएएस अधिकारी केंद्र व हरियाणा सरकार के फैसलों को लेकर भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट करते रहे हैं। दो आईएएस अधिकारियों के बीच सोशल मीडिया पर ही कई बार ‘जंग’ भी होती रही है।