मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बलौंगी गांव में 12 लाख रुपये से बनेंगी गलियां

07:16 AM Apr 05, 2025 IST
मोहाली के गांव बलौंगी में शुक्रवार को गालियों के कार्य की आधारशिला रखते विधायक कुलवंत सिंह।

मोहाली, 4 अप्रैल (निस)
मोहाली से विधायक कुलवंत सिंह ने आज बलौंगी गांव में 12 लाख रुपये की लागत से बनने वाली गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि गलियों की कुल लंबाई और चौड़ाई लगभग 20,000 वर्ग फुट है, जिनके नीचे 12 इंच चौड़ी पाइप लाइन बिछाई जाएगी ताकि बरसात के मौसम में पानी की निकासी में कोई परेशानी न हो। विधायक ने कहा कि यह कार्य दो महीनों में पूरा कर दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि बलौंगी गांव में 35 लाख रुपये की लागत से एक आधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण भी शुरू हो चुका है, जो जल्द ही पूरी कर दी जाएगी। वहीं पंचायत घर का अधूरा कार्य भी 21 लाख रुपये की लागत से आगामी तीन महीनों में पूरा होगा। विधायक ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार जनता के लिए समर्पित है और शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली जैसे क्षेत्रों में सुधार के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि आम आदमी क्लीनिकों में 38 प्रकार के डायग्नोस्टिक टेस्ट मुफ्त किए जा रहे हैं और घरों को 600 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जा रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत और शामलात जमीनों पर हुए अवैध कब्जे हटाए जाएंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अवैध पेइंग गेस्ट हाउसों पर भी शिकंजा कसा जाएगा ताकि नागरिकों को कोई परेशानी न हो।
इस अवसर पर बीडीपीओ महिकप्रीत सिंह सहित कई पंचायत प्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement