खेल और पुलिस विभाग ने 11 गांवों को दी खेल सामग्री
07:17 PM Mar 19, 2025 IST
नारनौल, 19 मार्च (हप्र)
नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत खेल विभाग के माध्यम से एसपी पूजा वशिष्ठ ने ग्राम स्तरीय खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 11 गांवों माजरा कलां, खेड़की, खातोदड़ा, जेरपुर, सोहड़ी, दोखेरा, माजरा खुर्द, खारीवाड़ा, मोहम्मदपुर, भांडोर नीची और नांगल चौधरी वार्ड 3 में खेल की सामग्री वितरित की। मौके पर जिला खेल अधिकारी नरेंद्र कुंडू, उपाधीक्षक दलेल सिंह, जूडो प्रशिक्षक विवेक, सहायक नितिन और स्टोर कीपर तेजप्रकाश मौजूद रहे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खेल सामग्री में क्रिकेट किट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बॉक्सिंग किट, जूडो मैट, कुश्ती मैट व हैंडबॉल सेट शामिल थे। खेल का सामान खेल विभाग के माध्यम से वितरित किया गया। सरपंचों ने खेल विभाग और पुलिस विभाग के इस पहल की सराहना की।
Advertisement
Advertisement