नए सत्र के पहले दिन स्कूलों में होंगी खेल गतिविधियां
यमुनानगर, 29 मार्च (हप्र)
प्रदेश के स्कूलों में नए शिक्षा सत्र के पहले दिन स्कूलों में खेलकूद गतिविधियां करवाई जाएंगी। स्कूलों में इंडोर व आउटडोर गेम्स भी करवाए जाएंगे। शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार, कक्षा-1 से 8 तक पढ़ाने वाले सभी अध्यापक छात्रों द्वारा वार्षिक परीक्षा में की गई आम गलतियों की समीक्षा करेंगे व नए कक्षा के अध्यापकों के साथ साझा करेंगे ताकि क्लास रेडिनेस कार्यक्रम के दौरान उनमें सुधार किया जा सके।
राजकीय अध्यापक संघ हरियाणा से संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला प्रधान महेंद्र सिंह कलेर ने अध्यापकों को आह्वान करते हुए कहा कि वे डोर टू डोर सर्वे करें। घर-घर जाकर अधिक से अधिक विद्यार्थियों का दाखिला सरकारी स्कूल में करवाएं। जिससे सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़े ताकि सरप्लस पद बचाये जा सकें व नए पद सृजित हो। महेंद्र सिंह कलेर ने कहा कि दो सप्ताह तक पिछली ऑबजरवेशन के आधार पर दोहराई प्लान करेंगे। इस दोहराई की अवधि के दौरान बच्चों को पुरानी किताबें स्कूलों में जमा करानी होंगी। पहले दिन विभिन्न खेल गतिविधियां कराई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि दूसरे दिन विद्यार्थियों से उनके प्रिय विषय या विषय के अंदर प्रिय टॉपिक के बारे में पूछे जाएंगें। विद्यार्थियों को बोलने के भरपूर मौके दिए जाएंगें। तीसरे दिन क्विज एवं पहेलियां करवाई जाएंगी। अध्यापक इसके साथ पिछली कक्षा की दक्षता की जांच करके दोहराई की योजना तैयार करेंगे। यह सुनिश्चित करें कि हर छात्र की अगली कक्षा के अध्यापक द्वारा लर्निंग गैप को पहचान कर इसे पूरा किया जा सके।
इस मौके पर प्रिंस वर्मा, रवि, हरीश किमौठी, दिनेश कुमार फौगाट, रविंद्र कांबोज, संजय कुमार, कृष्ण कुमार और ज्ञान सिंह मौजूद थे।