मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिक्षण को और अधिक रोचक प्रभावी बनाने का बताया तरीका

07:34 AM Apr 02, 2025 IST
यमुनानगर के न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि एवं स्टाफ। हप्र

यमुनानगर, 1 अप्रैल (हप्र)
न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में शिक्षकों के लिए इन-हाउस कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह विशेष सत्र ‘आर्ट इंटीग्रेशन’ विषय पर केंद्रित था, जिसे पीजीटी इकोनॉमिक्स सचिन खुराना द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षण को अधिक प्रभावी, रचनात्मक और छात्र-केंद्रित बनाना था।
सचिन खुराना ने बताया कि आर्ट इंटीग्रेशन न केवल छात्रों की समझ को गहरा करता है, बल्कि उनकी रचनात्मकता, क्षमता और अभिव्यक्ति कौशल को भी निखारता है। उन्होंने समझाया कि कैसे विभिन्न विषयों को कला के साथ जोड़कर पढ़ाई को अधिक रोचक और प्रभावशाली बनाया जा सकता है। कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों ने इंटरएक्टिव सेशंस में भाग लिया और अपनी शिक्षण तकनीकों को और अधिक नवाचारी बनाने के लिए नए विचारों और रणनीतियों पर चर्चा की। प्रधानाचार्या डॉ बिन्दु शर्मा ने कहा कि आज की शिक्षा प्रणाली में नवाचार की आवश्यकता है और आर्ट इंटीग्रेशन शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने का एक बेहतरीन तरीका है। चेयरमैन जीएस शर्मा ने कहा कि न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल हमेशा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आधुनिक शिक्षण तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है।

Advertisement

Advertisement