विधायक निर्मल सिंह ने की निगम कमिश्नर पर कार्रवाई की मांग
अम्बाला शहर, 4 अप्रैल (हप्र)
कांग्रेस विधायक निर्मल सिंह की ओर देखे बिना हाथ मिलाने का मामला अब तूल पकड़ गया है। हरियाणा के पूर्व मंत्री व अम्बाला शहर से विधायक निर्मल सिंह ने अम्बाला नगर निगम के कमिश्नर सचिन गुप्ता के खिलाफ हरियाणा विधानसभा के स्पीकर व हरियाणा के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अनुकरणीय कार्रवाई करने की मांग की। विधानसभाध्यक्ष व मुख्य सचिव को लिखे पत्रों में विधायक ने कहा कि वे उनके ध्यान में अम्बाला में भाजपा के शासन में नौकरशाहों द्वारा निर्वाचित सदस्यों के प्रति असंवैधानिक अवहेलना और अनादर का गंभीर मामला ला रहे हैं। अम्बाला शहर के निर्वाचित प्रतिनिधि के रूप में उन्हें निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के सामने आने वाली समस्याओं पर चर्चा करने के लिए निगम कमिश्नर सचिन गुप्ता से मिलने के लिए 2 बार निगम कार्यालय जाना पड़ा। उन्होंने दोनों बार पाया कि कमिश्नर का व्यवहार उनके कार्यालय के प्रति चौंकाने वाला, अपमानजनक और अनुचित था। विधायक निर्मल सिंह ने कि 2 अप्रैल की बैठक में कमिश्नर ने सामान्य शिष्टाचार के बिना जवाब दिया। इस दौरान उनके साथ वर्तमान एमसी भी शामिल थे। कमिश्नर ने उनके द्वारा उठाए विभिन्न लंबित विकास मुद्दों के प्रति कोई कर्तव्य या उत्तरदायित्व नहीं दिखाया। प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर देना तो दूर की बात, वह आने वाले लोगों के कार्यालय या उनके सामने रखे मामलों के प्रति चौंकाने वाले अभिमानी और उदासीन थे। उन्होंने विधानसभाध्यक्ष व मुख्य सचिव को बैठक का वीडियो क्लिप भी ई-मेल किया है। निर्मल सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष और मुख्य सचिव से आग्रह किया कि पूरे मामले को देखते हुए सचिन गुप्ता के खिलाफ आवश्यक एवं अनुकरणीय कार्रवाई की जाए।