मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर हो रहा समाधान

07:22 AM Mar 22, 2025 IST
featuredImage featuredImage
करनाल में विधायक जगमोहन आंनद शुक्रवार को धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को चेक सौंपते हुए। -हप्र

करनाल, 21 मार्च (हप्र)
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास के सिद्धांत पर काम कर रही है। आम जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया
जा रहा है।
विधायक जगमोहन आनंद शुक्रवार को कैंप कार्यालय में धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को उनके संस्थान के विकास के लिए सहयोग राशि के रूप में चैक देने उपरांत उनसे बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि विधानसभा सत्र के दौरान जो मांगे करनाल विधानसभा क्षेत्र की ओर से रखी गई हैं उन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा और विकास के नये आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने नगर निकाय चुनावों में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने पर सभी को बधाई दी और कहा कि प्रदेश में अब ट्रिपल इंजन की सरकार काम करेगी।
इस मौके पर जिन संस्थाओं को सहयोग राशि के चैक दिए गए, उनमें महाराणा प्रताप स्मृति भवन रेलवे रोड, सैनी समाज भवन सोसायटी पुरानी अनाज मंडी, जन सेवा दल ट्रस्ट, छठ पर्व सेवा समिति मंडल गांधी नगर और सेवा भारती हरियाणा प्रदेश शामिल है। इस मौके पर संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार प्रकट किया।

Advertisement

Advertisement