मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

साकेत अस्पताल को किया जायेगा अपग्रेड

01:15 PM Aug 18, 2021 IST

पंचकूला, 17 अगस्त(ट्रिन्यू)

Advertisement

आमजन को हड्डी, जोड़ व फिजियोथैरेपी से संबन्धित बेहतर चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए यहां के मदर टैरेसा साकेत ऑर्थोपेडिक अस्पताल में सभी तरह की ढांचागत सुविधाएं बढ़ाकर अपग्रेड किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीज स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें। यह बात राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज यहां साकेत अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने दौरे के दौरान साकेत अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया और अस्पताल में आए मरीजों से पूछताछ की। इस दौरे में उनके साथ उनके सचिव अतुल द्विवेदी भी उपस्थित रहे। उन्होंने अस्पताल के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मरीजों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण सुविधा शुरू करवाएं। साकेत अस्पताल प्रशासन द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए सायं 3 से 5 बजे तक ओपीडी का समय निश्चित कर उनकी स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित जांच करें। महिलाओं व बच्चों की ओपीडी पर भी ध्यान दें। अस्पताल में फिजियोथैरेपिस्ट की संख्या बढ़ाने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि साकेत अस्पताल व फिजियोथैरेपी कालेज में ढांचागत सुविधाएं बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे। दत्तात्रेय ने कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। अस्पताल की निदेशक डा. अपराजिता सौन्ध ने बताया कि अस्पताल में 900 से 1000 तक हर वर्ष आप्रेशन किए जा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
अपग्रेड,अस्पतालजायेगासाकेत