उम्रकैद की सजा के दौरान पैरोल के बाद फरार हुआ कैदी 30 साल बाद गिरफ्तार
गुरुग्राम , 3 अगस्त (निस)
हत्या और डकैती के अपराध में उम्र कैद की सजा के बाद पैरोल पर गया एक अपराधी ऐसा फरार हुआ कि वह पुलिस की पकड़ से बाहर ही रहा। अब 30 साल बाद वह पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुत्तीलाल व उसके अन्य साथी 14 मार्च 1985 को हत्या, डकैती और शस्त्र अधिनियम के तहत थाना पटौदी, गुरुग्राम में दर्ज केस में गिरफ्तार कर जेल भेजे गये थे। इस मामले में आरोपियों को अदालत द्वारा 23 मार्च 1989 को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। जेल नियमों के अनुसार पुत्तीलाल को 1992 में पैरोल दी गई। उसके बाद वह वापस लौटा ही नहीं। उसे भगोड़ा भी घोषित कर दिया गया। अब अपराध शाखा प्रभारी फरूखनगर के उप-निरीक्षक अमित कुमार की टीम ने पुत्तीलाल उर्फ विक्रमजीत को सूचना के आधार पर यूपी के गाजियाबाद स्थित जनकपुरी से गिरफ्तार किया है। पहचान छुपाने के उद्देश्य से उसने नाम पुत्तीलाल से बदलकर विक्रमजीत रख लिया तथा गाजियाबाद में रहने लगा।