For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फूड कोर्ट दुकानदारों को लिया हिरासत में, व्यापारियों में रोष

05:58 AM Apr 09, 2025 IST
फूड कोर्ट दुकानदारों को लिया हिरासत में  व्यापारियों में रोष
रोहतक में मंगलवार को एसपी को ज्ञापन सौंपने जाते दुकानदार। -निस
Advertisement

रोहतक, 8 अप्रैल (निस)
शहर में राज सिनेमा से लेकर मेडिकल मोड़ तक फूड कोर्ट के दुकानदारों को पुलिस ने देर रात तक दुकान खोलने को लेकर हिरासत में ले लिया और पूरी रात दुकानदारों को थाने में रखा, जिसके चलते दुकानदारों में भय का माहौल बना हुआ है। दुकानदारों का कहना है कि देर रात तक जब शहर में शराब के ठेके खुले रहते है तो उन्हें कुछ नहीं कहा जाता, लेकिन दुकानदार जब अपनी दुकानें खोलते हैं तो उन्हें बिना नोटिस दिए हिरासत में लेकर प्रताड़ित किया जा रहा है, जोकि घोर अन्याय है।
पुलिस की इस कार्यशैली से नाराज दुकानदारों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही दुकानदारों ने चेताया कि अगर पुलिस का यही रवैया रहा तो व्यापारी वर्ग आंदोलन करने पर मजबूर होगा। पुलिस अधीक्षक ने दुकानारों को उचित कारवाई का आश्वासन दिया है।
मॉडल टाऊन व्यापारी एसोसिएशन के प्रधान अजय धनखड़ व व्यापारी नेता लवलीन टुटेजा ने बताया कि सोमवार रात साढ़े 11 बजे पुलिस ने फूड कोर्ट के लगभग 24 दुकानदारों को हिरासत में ले लिया और पूरी रात दुकानदारों के साथ अमानवीय व्यवहार तक किया गया। उन्होंने बताया कि पीजीआई में 24 घंटे कैंटीन खुली रहती है और शहर में शराब के ठेके खुले रहते हैं, लेकिन पुलिस द्वारा तब कोई कारवाई नहीं की जाती, लेकिन जब फूड कोर्ट के दुकानदार अपनी दुकानें खोलकर अपने परिवार का पालन पोषन करते हैं, तब उन्हें बिना नोटिस दिए पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस छोटे दुकानदारों को जिस प्रकार से टारगेट कर रही है, वहीं अलोकतांत्रित है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाशत नहीं किया जाएगा। शहर के अन्य व्यापारी संगठनों ने भी पुलिस द्वारा दुकानदारों के साथ इस तरह के व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की। साथ ही सरकार से भी मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की कि आखिर पुलिस किसके इशारे पर दुकानदारों को प्रताड़ित कर रही है। व्यापारियों ने चेताया कि अगर इसी तरह से पुलिस का व्यवहार रहा तो वह आंदोलन करने पर मजबूर होगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement